कृपया पढ़ें

सालों से शादीशुदा और पत्नी है वर्जिन

Erica and Andrew Holloway

मेलबर्न में रहने वाले इस जोड़े की पत्नी है वर्जिन : क्या ऐसा कभी हो सकता है कि कोई सालों तक शादीशुदा हो और पति पत्नी के बीच शारीरिक संबंध ना बनें हों? आपका जबाव ना में ही होगा, लेकिन वास्तविकता में ऐसा जोड़ा मौजूद है। डेली मेल के मुताबिक एरिका हॉलोवी एक ऐसी शादीशुदा औरत से जो शादी के सालों बाद भी आज भी वर्जिन है और अपने पति के साथ खुश है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाले इस जोड़े ने साल 2012 में शादी रचाई थी।

30 साल की ऐरिका हॉलोवी 15 साल की उम्र से ही ‘असेक्सुअल’ हैं। उनके पति भी 30 साल के हैं और उनका नाम एंड्रयू है। यहां आपको यह जानना दिलचस्प होगा कि ‘असेक्शुअल’ कौन लोग होते हैं? जान लीजिए कि असेक्सुअल वे लोग होते हैं जिन्हें सेक्स या सेक्स संबंधी बातें या उन्हें वैसे रिश्ते रखने में कोई दिलचस्पी नहीं होती। कुछ ऐसा ही हाल ऐरिका का है।

ऐरिका जब 15 साल की थीं तभी से उन्हें पता था कि वे असेक्सुअल हैं। उनके पति पेशे से आईटी कंसलटेंट हैं और उन्होंने ऐरिका से शादी भी रचाई क्योंकि वे उससे प्यार करते थे। हैरत की बात है कि दोनों में कभी सेक्स नहीं हुआ। असेक्सुअल होने के चलते ऐरिका अब एंड्रयू को खुद वेश्याओं के साथ सोने को कहती हैं।

Erica and Andrew

Virgin Erica encourages husband Andrew to sleep with escorts

अपनी शादी के बाद एरिका की मर्जी से एंड्रयू अब तक 10 वेश्याओं के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं। ऐरिका कहती हैं कि पति के साथ संबंध बनाने की बात सोचते ही उनके मन में इस रिश्ते को लेकर खटास आ जाती है। ऐरिका अपने पति को बहुत प्यार करती हैं। इसलिए अपने पति की जरूरतों को देखते हुए उसके लिए एक लिव-इन पार्टनर भी ढूंढ रही हैं।

एंड्रयू इस मामले में बोलते हैं कि वे ऐरिका को बहुत मिस करते हैं। पर सब जानते हुए किसी तरह की जोर-जबरदस्ती नहीं करना चाहते। उन्होंने माना कि ऐरिका से दूर जाने की सब कोशिशें बेकार हो गईं क्योंकि वे ऐसा कर ही नहीं पाते।

About the author

RML Editorial Team