मानव अपशिष्ट और सीवेज द्वारा संचालित ‘पू बस’ (Poo Bus) सार्वजनिक परिवहन और टिकाऊ ऊर्जा के क्षेत्र में अगला बड़ा ट्रेंड हो सकता है।
ब्रिटेन की पहली ‘पू बस’ (Poo Bus) मानव अपशिष्ट (human waste) से पूरी तरह से संचालित बस सर्विस है। ब्रिटेन मे बाथ बस कंपनी द्वारा “पू बस” नामक सेवा शुरू की गयी है जो बाथ और ब्रिस्टल हवाई अड्डे के बीच यात्रियों को परिवहन सुविधा मुहिया कराएगा।
40 सीटर यह “जैव बस” बिओमेथेन (biomethane) गैस पर चलती है जो की मानव अपशिष्ट (human waste) से तैयार होता है । 5 लोगो के एक साल के मानव अपशिष्ट से एक टैंक गैस बनती है जिससे यह बस 186 मील की दूरी तय कर सकती है ।
इंजीनियरों की मने तो बिओमेथेन (biomethane) गैस पर आधारित “पू बस” शहरी हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार कर सकती है और यह ह्यूमन वेस्ट आधारित ईंधन सार्वजनिक परिवहन में प्रयोग होने वाली स्थायी ईंधन की जगह ले सकती है ।
मानव शौचालय रिन्यूएबल ऊर्जा (Renewable energy) या कहे बिओमेथेन (biomethane) गैस का स्थायी स्रोत हो सकता है तो इसमे कोई शक नहीं की पूरी दुनिया की सरकारे निकट भविष्य मे हर सड़क पर ‘पू बस’ (Poo Bus) सेवा का समर्थन करें ।
ऐसा नहीं है कि बिओमेथेन (biomethane) गैस उत्पादन में केवल मानव अपशिष्ट (human waste) का ही इस्तेमाल होगा, इसमे हम खाना खाने के बाद बचे हुयी वैस्टेज फ़ूड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
और अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये वीडियो को देखे…………..