घर बसा़ फिर कब हँसा??
कहते हैं: जो हँसा, उसका घर बसा़
पर जिसका घर बसा, उससे पूछो…वह फिर कब हँसा??
*********************************************
बीवी को समझाना
बीवी को समझाना मतलब : 32 GB का Video Download करना
और
31.5 GB Download होनेके बाद में Error दिखाना !!!!
*********************************************
सुयोग्य वर
माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं…
एक तो लड़का खाते-पीते घर का हो……………..दूसरे……………..… वो पीता-खाता न हो…
भला यह क्या बात हुई…??
***********************************************
मंगलसूत्र लटका vs मुहँ लटका
मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा…
मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा