एक अध्ययन के मुताबिक एमआईटी (MIT) अर्थशास्त्रियो के अनुसार अधिक महिला उम्मीदवार खड़ा करना राजनीतिक दलों को वोट हासिल करने में मदद करता है। यह बात स्पेन में नगर निगम के चुनाव के दौरान विश्लेषण करने पर पता चली, जिसमे एक दशक पहले सभी पोलिटिकल पार्टियों को उनके चुनावी सूचियों में 40% महिला उम्मीदवारों को खड़ा करना अनिवार्य कर दिया गया ।
अध्ययन से यह बात सामने आई कि अगर कोई पार्टी महिला उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा टिकट देती है तो उस पार्टी को वोट भी ज्यादा मिलते है । कई लोकतांत्रिक देशों में महिला उम्मीदवारों की कमी नहीं है । ऐसा नहीं है कि लोग पुरुष मतदाता को ही मतदान करना पसंद करते है जबकि अगर उच्च गुणवत्ता वाली महिला उम्मीदवार हो तो मतदाता महिला उम्मीदवार को वोट देना ज्यादा पसंद करते है । लेकिन महिलाओं को पार्टी संगठन के भीतर अक्सर पुरुषो से कम जगह मिलती है जो प्रायः पार्टी के अंदर चलने वाली साजिश का नतीजा होता है ।
यह मानना सरासर गलत है कि इसमें मतदाता की कोई इच्छा होती है यह पार्टी के अंदर चलने वाली रड़नीति होती है जिसके तहत महिला उम्मीदवारों को कम टिकट मिलता है
सामाजिक वैज्ञानिकों द्वारा किया गया ये एक प्राकृतिक प्रयोग था जिसमे समान नागरिक शर्तों के भीतर नीति में बदलाव की जांच की गयी जिसके तहत मतदाताओं ने महिला उम्मीदवार को ज्यादा वोट करना पसंद किया ।
साभार: MIT