स्वास्थ्य

क्या आपकी ब्रा आपके खराब पाचन तंत्र का कारण है ?

Is your bra damage to your digestive system?

अगर आपने एक लंबे दिन के अंत में पेट मे दर्द, त्वचा की जलन और पीठ दर्द महसूस किया है, तो आपको अपने चोली (bra)बदलने की जरूरत है ।

हाल ही में, अधोवस्त्र वेबसाइट Zivame.com, जो भारत में 50 से अधिक ब्रांडों प्रदान करता है, के शोध के अनुसार भारत में हर पांच महिलाओं में से चार गलत आकार की ब्रा पहनती है जिसके कारण उन्हे बहुत सारी शारीरिक तकलीफ होती है जैसे की पाचन का ख़राब होना ।

तीन महीने में 1,400 से अधिक महिलाओं के सर्वेक्षण के बाद भारतीय महिलाओं को इन बीमारियों से ग्रसित पाया गया उनमें से अधिकांश ब्रा की गलत प्रकार पहनने से कारण थे….

त्वचा में जलन (Skin irritation): सर्वे दर्शाता है कि १७ फीसदी महिलाएं त्वचा के चकत्ते पेरशान है और ब्रा के घर्सण कारण स्तनों के नीचे काले धब्बे त्वचा में जलन के सबसे बड़े कारणों में से एक है

Skin-irritation

Skin-irritation

गलत मुद्रा (Incorrect posture): लापरवाही से ब्रा का चयन आपके पोस्टर तक को बिगाड़ देता है जिससे पेट दर्द सीने मे जलन जैसी समस्याए उत्पन्न हो जाती है

Incorrect posture

Incorrect posture

साँस लेने में तकलीफ (Restricted breathing):“दिल्ली के उद्यमी सारिका अग्रवाल का कहना है की कई बार वो अपने ब्रा के कारण घुटन सा महसूस करती है, जिसके कारण शौचालय जाकर थोड़ी देर कई लिये मुझे अपनी ब्रा को ओपन करके रखना होता है तब जाकर कही साँस आती है “। डॉक्टरों का कहना है कि यह समस्या जनरली टाइट ब्रा पहनने के कारन आती है ।

Restricted-breathing

Restricted-breathing

__________________________________________________________

अपने ब्रा की करेक्ट साइज जाने के लिये ये वीडियो देखे या यहाँ क्लिक करे

 

About the author

RML Editorial Team