स्वास्थ्य

जी हां हनीमून नहीं बेबीमून !

Best Babymoon Trips

बेबीमून आफ्टर हनीमून नया चलन भारतीय माता-पिता के लिए !!!

जबसे नेशनल और इंटरनेशनल यात्रा का प्रचलन बड़ा है लोग नए नए तरीके से अपने यात्रा का आनंद ले रहे है बेबीमून उन्हीं उन्हीं आनन्दो में से एक है।

बेबीमून का प्रचलन कुछ समय से पश्चिमी देशों में लोकप्रिय है, जबकि यह प्रचलन अब भारत में भी बढ़ रहा है। जब एक ढेर सारी यात्रा पसंद करने वाला जोड़ा पेरेंटिंग के लिये रेडी होता है तो उसकी सबसे बड़ी मुश्किल होती है उन 9 महीनो में वो कहा जाए जिससे बच्चे की माँ को ज्यादा दिकत का सामना न करना पड़े । वैसे तो प्रेगनेंसी के दौरान दूसरी तिमाही सबसे अच्छा समय होता है जिसमे होने वाली माँ यात्रा का लुफ्त उठा सकती है।

बेबीमून के लिये कुछ स्थानों पे मॉम मसाज, फिटनेस वर्कशॉप और नुट्रिशन क्लासेज की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । आपको अपने बेबीमून के लिये नेशनल ट्रिप लेनी है या इंटरनेशनल यह पूरी तरह से आपकी जेब पर निर्भर करता है। दो रातों के लिए प्रति व्यक्ति भारतीय ट्रिप मे 30000 से 35000 तक का खर्च आता है और विदेशी ट्रिप मे १ लाख से ऊपर का खर्च आता है।

बेबीमून ( Babymoon ) की अवधारणा को हिल्लैरी डफ़ (Hillary Duff), केट हडसन (Kate Hudson), और किम कार्दाशियन (Kim Kardashian) जैसी हॉलीवुड की हस्तियों द्वारा लोकप्रिय बना दिया गया है जिनमें से सभी अपने बच्चे के आने से पहले एक छोटे से छुट्टी पर चले गए

प्रिंस विलियम, भी, अपनी गर्भवती पत्नी केट मिडिलटन के साथ बेबीमून के लिए अपने शाही सगाई से समय निकाल ही लिया और शाही बच्चे के जन्म से पहले समुद्र की एक शानदार दृश्य के साथ बलिनेसे-स्टाइल विला में कुछ दिन गुजारे

बेबीमून भारतीय माता-पिता के लिए नया चलन है तो अगर आप माता पिता बनाने वाले है तो तैयार हो जाए बेबीमून के लिए ।

About the author

RML Editorial Team