विशेष

डिजिटल मीडिया और बच्चों के पढ़ने की आदतें

digital media and childrens reading habits

आधुनिक प्रौद्योगिकी से साक्षरता दर में वृद्धि हुई है, लेकिन साथ ही साथ पुस्तक पढ़ने की आदत में भी कमी आई है। आज के युग में इ-किताबें हार्ड कवर किताबो की जगह लेती नजर आ रही है । आने वाली हमारी पीड़ी भी आज किताबो को डिजिटली पड़ना पसंद करती है पर इसके दुष्प्रभाव भी देखने को आ रहे है जैसे

  • कम उम्र में आँखो का कमजोर होना
  • एकाग्रता में कमी का होना
  • ‘आराम’ पढ़ने के अभ्यस्त होना
  • व्यस्क उम्र की किताबो तक की पहुंच होना

बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत में सुधार के लिए निम्न बातो का ध्यान रखें……..

  • माता-पिता को बच्चों के साथ पढ़ने के लिए प्रयास करना चाहिए
  • पठनीय सामग्री (reading material) को बच्चों को आसानी से उपलब्ध कराये
  • आप अपने बच्चों के लिए आकर्षक किताबें खरीदे
  • अपने बच्चों के पढ़ने साथ पढ़ने की गतिविधियों की योजना बनाये
  • बच्चों को पढ़ पाने के लिए छोटी छोटी खेल रुपी गतिविधियों को प्लान करें
  • किताबों की दुकान पर बच्चों को लेकर जाए
  • समय सीमा में किताबें पढ़ने पर बच्चों के लिए कुछ उपहार तय करे
  • अपने बच्चों को पुस्तकालय लेकर जाए

आज बच्चों में पढ़ने की कमी का कारण कुछ हद तक Apps , You Tube और Video Games है इसलिए बच्चो को टेबलेट (Tablet)  के बजाये प्रिंट किताबो को पढ़ने की आदते डाले । जब प्रिंट किताबो को पढ़ने की आदत पड़ जाए तब धीरे-धीरे उन्हें कंप्यूटर (Computer) और टेबलेट (Tablet) पे किताबो को पढ़ने की छूट दे ।

About the author

RML Editorial Team