स्वास्थ्य

ब्रेस्ट कैंसर एक भयावह सच !

Breast-Cancer

भारत में महिलाएं आज भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं हैं और यही कारण है कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

कैंसर का नाम सुनते ही व्यक्ति के मन में अजीब से डर आने लगता है, क्योंकि कैंसर एक ऐसा रोग है जो तेजी से फैलता है। परन्तु डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। विभिन्‍न शोधों के अनुसार, ब्रेस्‍ट कैंसर लाइलाज नहीं है। समय रहते इसका पूरा इलाज करवाने पर बीमारी से निजाद पाई जा सकती है। डॉक्टर मानते हैं कि कैंसर ठीक हो सकता है बशर्ते इसका डटकर सामना किया जाए.

ब्रेस्‍ट कैंसर होने पर हमें इससे डरना नहीं चाहिए और कैंसर पर विजय हासिल करने के लिये इन सुझावों पर ध्यान दें:

स्तन कैंसर के लक्षण
* स्‍तन या निपल के साइज में असामान्य बदलाव।
* कहीं कोई गांठ जिसमें अक्सर दर्द न रहता हो, स्‍तन कैंसर में शुरुआत में आम तौर पर गांठ में दर्द नहीं होता।
* त्‍वचा में सूजन, लाली, खिंचाव या गड्ढे पड़ना।
* एक स्‍तन पर खून की नलियां ज्यादा साफ दिखना।
* निपल भीतर को खिंचना या उसमें से दूध के अलावा कोई भी लिक्विड निकलनाC
* स्‍तना में कहीं भी लगातार दर्द।

कैंसर का इलाज
* कैंसर का पता बायोप्सी नामक टेस्ट से चलता है. इसके बाद कैंसर का पता लगाने के बाद जो इलाज किया जाता है, उसमें कीमोथेरेपी प्रमुख है।
* कीमोथेरेपी कैंसर के असर को कम करने के लिए दी जाती है. उदाहरण के लिए अगर कैंसर चौथी स्टेज पर हो तो यह थैरेपी इसे दूसरी स्टेज पर ले आती है. यह हर तरह के कैंसर में नहीं दी जा सकती. इसी तरह रेडियोथेरेपी शरीर में कैंसर के ऊतकों को कम करने के लिए दी जाती है।* जांच होने के बाद कैंसर के उपचार का पहला अवसर ही सर्वश्रेष्ठ अवसर है. इस अवसर को गंवाना जानलेवा हो सकता है।
* निकट के कैंसर संस्थान का ही उपचार के लिए चयन करें, ताकि आप लम्बे इलाज के लिए आवश्यकतानुसार समय-समय पर अपने विशेषज्ञ के पास पहुंच सकें।
* कैंसर विशेषज्ञ की ही बातों पर अमल करें. गैर-जानकार व्यक्ति की सुनी-सुनाई बातों को सुन आप भ्रमित हो सकते हैं।
* बॉयोप्सी जांच से कैंसर फैलता नहीं है. इस गलत धारणा के कारण बहुत से लोग अपना उपचार समय से न कराकर मर्ज बढ़ा लेते हैं. बॉयोप्सी से ही कैंसर के प्रकार व संभावित उपचार का निर्धारण होता है।
* कैंसर विशेषज्ञ से रोग की वार्षिक जांच कराते रहने से रोग का प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाता है. प्रारंभिक अवस्था में अधिकांश कैंसर पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं, बशर्ते आप पूरी तरह से मन लगाकर उपचार में जुट जाएं।.

ब्रेस्ट कैंसर की खुद से जांच करने के लिये यह वीडियो देखे…….

 

About the author

RML Editorial Team