1. अरे मैं तो कब का निकल चूका हूँ. पर ट्रैफिक बहुत है यार.
2. ऑटो वाले से मैडम : भैया, 150 रुपीस में चलना है तोह चलो. मैं रोज़ इतना ही देती हूँ. मैडम से ऑटो वाला : “चलो मैडम, आपके लिए रस २०० फाइनल प्राइस. इससे कम नहीं कर सकता.
3. ठीक दाम लगाओ, भैय्या, मैं हमेशा आपसे ही खरीदती हूँ.
4. घबराओ मत (Don’t Worry),काम हो जायेगा.
5. यार अगर इंडिया ये मैच भी हार गया, तो कल से क्रिकेट देखना बंद.
6. सबके नंबर कम आये है, पापा. पेपर ही आउट ऑफ़ सिलेबस था.
7. जब लड़की कई पेरेंट्स पूछते है कहा जा रही हो – फ्रेंड्स के साथ जा रही हु मां.
8. जब कुछ अच्छा किसी के लिये होता है – क्यों नहीं होता? मैंने तुम्हारे लिए दुआएं जो मांगी थी.
9. झूठ के बारे में हिन्दी में एक कहावत है – “झूठ बोले, कौवा काटे” यहां तक कि ये भी एक झूठ है , आज तक किसी झूठे को कौवे ने नहीं कटा.