जीवन

5 रास्ते अफसोस के बिना जीने के

अपनी जिंदगी में हम कभी ना कभी किन्ही ना किन्ही बातो के लिए अफ़सोस जताते है । यह कुछ असंभव सा है की हम पूरी जिंदगी मे कभी भी अफसोस से सामना न कर पाये  पर दिक्कत तो तब होती है जब हम बार बार अफ़सोस के पल का सामना करने लगते है और यह मान लेते है की अफ़सोस हमारे लिए ही है ।

लेकिन अच्छी खबर ये है की हम अफसोस की जिंदगी से बहार आ सकते है बस जरूरत है तो सफलतापूर्वक इन 5 बिन्दुओ को अपने जीवन मे उतारना ।

1. खुद को शिकार बनाना बंद करे
समस्या : आप सोचते है कि आप दुनिया की दया पर निर्भर है और अपने जीवन मे  वांछित परिणाम पाने के लिये  आपके पास कोई ताकत नहीं है । आप सोचते है की कोई भी सफलता बस एक संयोग है और कोई भी विफलता आपके नियंत्रण से परे है।

लेकिन जीवन आपके कंट्रोल में नहीं है तो कौन है जो आपके जीवन को कंट्रोल मे रखता है ?

समाधान: पहले तो आप अपने मे ऐसा एहसास जगाये कि आप जीवन के शिकार नहीं हैं। आप अपने जीवन के संचालक है और आप अपने आप को नियंत्रण में रख सकते है । कोई भी आपसे ज्यादा आपके जीवन पर कंट्रोल नहीं कर सकता है। आप अपने को ऐसा बनाये जिसमे हमेशा एक उत्साह बना रहे ।
आप अपने सारी शारीरिक शक्तियों का अपने जीवन को संवारने मे उपयोग करे । जब आप इस तरीके से मानसिकता मे बदलाव कर लेते हैं, तो बाकी सब कुछ आसान हो जाता है।

2. अपने दिल की बात सुनना शुरू करें
समस्या : आपका दिल अक्सर आपको सही दिशा मे गाइड करता है लेकिन अक्सर आप दिल की सुनते नहीं है। एक भय सा बना रहता है दिल की बात सुनने मे । आप इस बात से भी अक्सर भयभीत रहते है की कही लोग किसी बात पर आपकी  आलोचना न करे । आपको हमेशा भय लगा रहता है की कही आप असफल ना हो जाये । आपको डर है की कही आपको आंका जा सकता है ।

एक शब्दों में कहें की आप केवल अपने दिल, जुनून और सपनों की केवल इसलिए नहीं सुनना चाहते की लोग क्या कहेंगे ?

समाधान: लोग चाहे जो कहें आप वही करो जो आपको पसंद हो हां बस आपके पसंद से समाज मे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।आप लोगो को जज करने दीजिये ।

3. अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से वापस आना बंद करे
समस्या : आपका हिचक, आपका डर आपको अपने प्रयास को 100% देने से रोकता है । हो सकता है कि आपको असफल होने का डर हो या हो सकता है कि आपको सफल होने का डर हो, चाहे जो भी कारण हो आप अपना सर्वश्रेष्ट नहीं दे पा रहे है । और इसी कारण से आप अपनी जिंदगी को मंद तरीके से जी रहे है और अपने सपनो को पूरा नहीं कर पा रहे ।

समाधान: अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए किसी भी बात से भयभीत न हो । आपके अपने प्रयास पर विश्वास होना चाहिए, आपके प्रयास पर किसी  का ध्यान न जाए ऐसा नहीं हो सकता है । सफलता और खुशी आपके सम्पूर्ण प्रयासों का प्रतिफल होता है, अपना अधिकतम प्रयास देने का आपको कभी भी अफसोस नहीं होगा ।

4. आपने निर्णय आप लेना प्रारंभ करे और दूसरों को इसमे दाखिल न होने दे
समस्या : आपके पिता आपका करियर चुनते है आपकी माँ आपका जीवन साथी चुनती है और उसके बाद आपका जीवन साथी आपका बाकी सब कुछ तय करता है । आप अपने आप को पछतावा भरा जीवन जीने पर मजबूर करते है  क्योंकि हर दूसरा व्यक्ति आपके जीवन के बारे मे निर्णय लेता है । लोग आपके दिमाग को नहीं पढ़ सकते इसलिए लोग यह भी नहीं जान सकते की आप क्या चाहते हो और अगर लोग आपकी इच्छाओं के बारे में जान भी जाये तो लोग उस पर अपनी इच्छाओं का बादल भी लाद देते है

समाधान: सबसे पहले अपने फैसले खुद बनाने शुरू करें और जो फैसले आपके लिए सही हो वो ले न की केवल  दूसरो के लिए सही हो वो फैसले ले । आपके अलावा कोई और आपके बारे में अच्छी तरह नहीं जान सकता । हो सकता है कि कुछ पल के लिए आप किसी का दिल दुख दे, हो सकता है की कुछ पल के लिए आपसे लोग नाराज हो जाये पर इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है उस जिंदगी को जीना जिसे आप जीना चाहते है ।

5. बहाने बनाना बंद करे
समस्या : आपके पास हमेशा एक कारण होता है अपनी असफलता को सपोर्ट केने के लिए जैसे समय ठीक नहीं था, उस समय की डिमांड ही कुछ और थी इत्यादि । बहाने शायद लोगों को अफसोस के साथ जीने का नंबर 1 कारण हैं। बहाने आप को खोखला कर देते है क्योकि वो आपको वो नहीं करने देते जो आप करना चाहतें है जैसे  अपने गोल को प्राप्त करने का प्रयास करना, अपनी जिंदगी को कोई मकससद देना इत्यादि ।

समाधान: सबसे पहले तो किसी भी हाल मे बहाने बनाना छोड़िये । इस बात के लिए हमेशा से स्पष्ट रहिये की आपको जिंदगी से क्या चाहिए और क्यों चाहिए । अगली बार जब आपको बहाने बनाने का मन केरे तो तुरंत अपने लक्ष्य और सफलता की सूची पर ध्यान लगाइये । अपने आप से पूछिये की क्या बहाना आपकी जिंदगी मे ज्यादा अहमियत रखता है ? संभावना है कि जबाब नही होगा ।

 

About the author

RML Editorial Team