जीवन को अत्युत्तम बनाने के 5 उपाय
1- अपने साधनों की सीमा में रहे- क्षणिक आनंद की प्राप्ति के लिए अच्छे भविष्य को त्यागना ठीक बात नही है. महँगी गाडिया और बहुमूल्य टेक्नोलॉजी (जो हमारी पहुच के बाहर होती हैं) तो हम सभी को लुभाती हैं. उस समय हमें चाहे कितना भी अच्छा महसूस क्यों न हो ,फ़िज़ूल खर्ची के कारण बाद में हमें काफी तकलीफें सहनी पड़ती हैं.
ज़िन्दगी में हमेशा सहज चीजों का लुत्फ़ उठाएं और जितनी हो सके उतनी बचत करें. कोई महँगी वस्तु खरीद लेने भर से स्थायी आनद नही मिल जाता. सोच समझ कर खर्च करने से हम लम्बे समय तक खुश और आनंदित रहेंगे.
२- रुपयों का निवेश करें– बचत करना तो अच्छा है, पर उसका पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए हमें पूंजीनिवेश करना चाहिए. अच्छा निवेश ही ४० या 60 वर्ष की आयु में रिटायर होने का अंतर है.
एक २० वर्ष का लड़का यदि अपनी २०% आय को सही तरह से निवेश करता है तो ४० वर्ष तक पहुचते हुए उसे मिलने वाला मुनाफा उसकी आय के बराबर होगा. इसके बाद वह जब चाहे रिटायरमेंट ले सकता है सही निवेश आर्थिक स्वतंत्रता पाने का एक मात्र रास्ता है और इस विषय पर सभी को विचार करना चाहिए.
३- खुद को सुधारें- खुश रहने के लिए हमारा निरंतर विकसित होना बहुत ज़रूरी है . विकास का सबसे अच्छा तरीका है हमेशा पढ़ते रहना. इसका यह अभिप्राय नही है की हम डॉक्टरेट की डिग्री लें या रोज़ दो घंटे पढाई करते हुए गुजारें. हर वह चीज़ जो आपको आपके शांति-क्षेत्र से बाहर ले जाये वो शिक्षण हैं. ज़रूरी है की हम खुले दिमाग से नयी योजनाओ के बारे में विचार करें हमारा विकास समय के साथ होता है. कभी कभी ऐसा लगता है की इन छोटी छोटी बातो से कुछ नही होता पर समय के साथ ये जुड़कर हमें व्यक्तिगत ताऊ पर दिलचस्प बनती हैं
४- स्थायी रिश्ते बनाइये – मान लीजिये की आप के पास दुनिया की सारी खुशिया हैं , पर उन खुशियों को बाटने के लिए कोई नही , तो क्या आप खुश रह पाएंगे ? अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जो हम आपसी रिश्ते बनाते हैं वोही हमारे जीवन में खुशियों का सबसे बड़ा स्त्रोत होते हैं. हमें उनके बारे में कभीं नहीं भूलना चाहिए. समय निकाल कर इन रिश्तो का लुत्फ़ उठाने से खुशिया बरकरार रहती हैं. हम चाहे कितनी भी तरक्की क्यों न कर लें पर इन रिश्तो के अभाव में सदा निरानंद रहेंगे .
५- अपने शरीर का ध्याम रखें- यदि हम अपने शरीर को अस्वस्थ कर लें तो हम कुछ नही कर सकते. अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए कसरत करनी चाहिए और नुक्सान दायक चीजों से बच कर रहना चाहिए हो सकता है की ये बात हमें अभी तो बहेड असह्य लगे पर आने वाले सालो में अच्छी सेहत बरकरार रखने के लिए हम इतना बलिदान तो दे ही सकते हैं.