कोई भी असफलता पसंद नहीं करता है , लेकिन असफलता जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है। हम हमारे जीवन के सभी पहलुओं में कभी न कभी असफलता का या कठिनाइयों का अनुभव करते है जिसकी वजह से हम जिंदगी से निराश भी होते है । असफल होने के बहुत सारे कारण होते है जरूरत होती है स्वस्थ तरीके से असफलता का सामना करने का । यहां कुछ तरीके है जिन्हे अपनाकर हम असफलता का सामना प्राकृतिक रूप से कर सकते है …..
1. अपनी गलतियों को स्वीकार करें
2. असफलता को अपने आत्मसम्मान का मुद्दा न बनाएं
3. अपने आप पर नियंत्रण रखें और शांत रहे
4. प्रायः असफलता को हंसी में उडा दें
5. अपनी असफलता से सबक सीखें