जीवन

20 कारण की क्यों आप कभी कुछ हासिल नहीं कर पाते ?

इस बात को आप दिल से स्वीकार करें की आप अपना समय और ऊर्जा दोनों ही बर्बाद कर रहे हैं, और आपके जीवन की गाड़ी निरंतर चलती चली जा रही है पर आप कहीं पहुँच नहीं पा रहे हैं तो आप निराश हो जाते हैं , हैं ना.. ?? आपको गुस्सा आता है लेकिन आपको ये नहीं पता कि आप उसको कैसे बदले ।

क्यों आप कभी कुछ हासिल नहीं कर पाते इसलिए, आप मुझे अनुमति दें कि मै आपके लिए सब कुछ ठीक कर सकूँ | चलिए मै अभी आपको एक नई और बेहतर काम करने की ज़िन्दगी में ले चलता हूँ । यहाँ आपको हम वो 15 बाते  बतायेगे जो आपको कुछ हासिल करने में व्यावधान उत्पन्न करते है ।

1. आप अपने काम से ग्रस्त रहते हैं : 
आप अपने ऑफिस के काम को घर ले जाते हैं । और उसमें इतना मग्न हो जातें हैं की आपको फिर और कुछ नज़र नहीं आता और आप अपने को सबसे अलग कर लेते हैं | आपके पास समय नहीं होता कि आप आराम करें और अपनी ज़िंदगी जियें और इसका सीधा प्रभाव आप के काम पर पड़ता है और यही कारण है कि आप कुछ हासिल नहीं कर पाते ।

अतः कुछ घंटे काम करने के बाद आप अपने परिवार, दोस्तों, अपने पालतू जानवरों या फिर खुद के साथ समय बिताएं इससे आप और ज़्यादा काम करने के लिए एक दम तरोताज़ा हो जायेंगे ।

2. आप वास्तव में अपने काम को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहें हैं : 
हमारी ज़िन्दगी में सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभा रहा है । आप कुछ घंटे अपने काम को देते हो और बाकी का समय आप फेसबुक , ऑनलाइन शॉपिंग , ऑनलाइन गेम्स आदि में बिता देते हो।
अगर आप कुछ हासिल करना चाहते हो तो आपको अपने काम और काम करने के दौरान आराम करने के बीच एक सीमा बाँध लेनी चाहिए इससे आप ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने काम को दे पाएंगे।

3. आप बहुत सारा काम खुद करने के आदी हो : 
आप एक समय में बहुत सारा काम करना चाहते हो लेकिन असलियत में आप कुछ भी नहीं कर पाते । फिर आप सारा समय अपनी गलतियों को सुधारने में लगा देते हो जबकि आप बहुत सारा काम करने के बजाये कुछ और नया सीख सकते हो तो यदि आप बहुत सारा काम ठीक से नही कर पा रहे हैं तो आप एक समय में एक ही काम को पूरा करें ।

4. आप लगातार शासन के खिलाफ विद्रोह करते हैं :
आपका बॉस काम करने की प्रकिया बदलता रहता है। आप इतने लम्बे समय से जिस प्रणाली का इस्तेमाल कर रहे थे वो उसे आधुनिक उपकरणों और योजनाओँ से बदलता रहता है, यह बदलाव आपको पसंद नही आता और आप इसका विरोध करते हैं | इसलिए विरोध करना बंद करो और स्वीकार करो की ये नए तरीके आपके जीवन को और भी बेहतर और आसान बना देंगे आपको बस उसे समझना है |

5. काम करते समय आपका ध्यान केंद्रित नही रहता: 
आपको सोना बहुत पसंद है लेकिन आपको पर्याप्त नींद नही मिल पाती। आप अपने फोन को अपने बिस्तर के बगल में चार्ज करते हो और आपका ध्यान उसी में लगा रहता है और आप उठ कर उसे बार बार देखते हो । इसलिए अगर आपको अपने काम के प्रति और ज़्यादा ध्यान केंद्रित करना है तो आप दूसरे कमरे में अपना फ़ोन चार्ज करिये जिससे आपका ध्यान भटके नही और आपको प्याप्त नींद मिल सके ।

6. आप जरूरत से अधिक प्रशिक्षित हो रहेँ  हैं :
आपको लगातार एक के बाद एक प्रशिक्षण मिल रहे हैं| इससे आपको पिछले प्रशिक्षण का अभ्यास करने का बहुत ही मुश्किल से समय मिल पाता है । आपको कुछ हासिल करने के लिए इन सभी प्रशिक्षणों की ज़रूरत नहीं है । बस आप शांतिपूर्वक उस काम पर ध्यान दे जो आपको अच्छे से आता है ।

7. आप किसी विशेष काम के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं : 
आप ज़्यादा से ज़्यादा समय काम सीखने में बिताते हो और कुछ घंटे उसे करने में, और फिर काम गलत हो जाता है । जिससे आप निराश हो जाते हो , हैं ना ? इससे आपको समझ जाना चाहिए की ये काम आपके लिए नहीं बना है । तो उस पर ध्यान मत दीजिये जो आप नही कर सकते बल्कि उस पर ध्यान दीजिये जो आप कर सकते है ।

8. आप सभी को अपना फायदा उठाने देते हो  : 
हर कोई आपके दिमाग का इस्तेमाल करना चाहता है और आप ख़ुशी से ऐसा होने देते हो| आप सभी की मदद करते हो पर आप अपने आप को भूल जाते हो । यदि आप ऐसा करते रहोगे तो वे ऐसे ही आपकी मदद लेते रहेंगे और आप अपना काम पूरा नही कर पाओगे । इसलिए आप अपने को सबसे पीछे और दूसरों को आगे करना बंद करो।

9. आप एक अव्यवस्थित वातावरण में काम करते हो : 
प्रिंसटन विश्वविद्यालय तंत्रिका विज्ञान संस्थान के शोध के अनुसार, किसी अव्यवस्थित वातावरण में काम करने से आपके ध्यान केंद्रित करने की क्षमता एक सीमा में बांध जाती है तो आप अपने कार्यक्षेत्र को आयोजित कीजिये और फिर आप अपने ध्यान केंद्रित करने की क्षमता तथा कार्य को पूरा करने में सक्षम हो जायेंगे ।

10. आप चुनौतियों को कभी स्वीकार नहीं करते : 
आप किसी उद्देश्य पर अपने काम को बहुत धीमी गति से ले जाते है क्यूंकि आप किसी भी चुनौती का सामना करने से डरते हैं । आपको समझना चाहिए कि कोई भी काम किसी भी चुनौती के बिना पूरा नहीं होता । इसलिए अपने काम को पूरा करने के लिए आपको चुनौतियों का सामना करना चाहिए ।

11. आप दूसरों पर बहुत ज़्यादा निर्भर रहते हो : 
आपको आगे और क्या काम करना है इसके लिए आप दूसरों के आदेश की प्रतीक्षा करते हो । जब तक आपको कोई आदेश नहीं देगा तब तक आप कोई काम नही करते । अगर आप कुछ हासिल करना चाहते हो तो आपको जोखिम उठाना चाहिए और अपने आपको खुद ही मार्गदर्शित करना चाहिए

12. आप एक पूर्णतावादी व्यक्ति हैं : 
आपके जीवन में त्रुटि के लिए कोई स्थान नहीं है। आप किसी भी कार्य में कोई त्रुटि नहीं पसंद करना चाहते और यही अपेक्षा आपके कार्य प्रदर्शन को कम कर देती है। आपका कार्य एकदम सही हो ऐसा सोचकर आप कोई भी काम पूरा नहीं कर पाएंगे । इसलिए बहुत ज़्यादा सही काम और दूसरों से अपने को आंकना कम करें ।

13. लगातार विलम्ब करना : 
आप अपना काम आरम्भ करते हो पर उसे समय पर समाप्त नही करते और कभी कभी आप पुराने काम को बाद में करने की उम्मीद करके नए काम को शुरू कर देते हैं | आप आखिरी समय तक उस काम को टालते रहते हैं और फिर हड़बड़ी में काम करने लगते हैं| जिससे आपका काम सही तरीके से पूरा नहीं हो पाता ।इसलिए बिना विलम्ब किये अपने काम को समय पर पूरा करें।

14. आप कभी किसी से बात नहीं करते :
कुछ चीजें नियंत्रण से बाहर होते देख कर भी आप चुप रहते हैं| बल्कि उस दलदल में फंसते चले जाते हो जहाँ आप काम नही करना चाहते ।
जबकि आपको अपने दिल की आवाज सुननी चाहिए और अपनी बात को सबके समक्ष रखनी चाहिए । इस तरह अपनी बात कह देने से आपका मन हल्का हो जायेगा और फिर आप अपने काम को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अपने को प्रेरित कर पाएंगे ।

15. आप सब काम खुद से ही करना चाहते हो :
आप मिलकर काम नही करना चाहते । जबकि मिलकर काम करना किसी भी कार्य के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है । इसलिए साथ मिलकर काम करने को बढ़ावा देना चाहिए इससे आप अपने कार्य को और भी प्रभावशाली ढंग से कर पाएंगे |

16. आप अपने काम से बोर हो गए हैं : 
आप बस अपने काम को करते चले जा रहे हैं । इससे आपको अपना काम बोर लगेगा और काम सही ढंग से पूरा भी नही हो पायेगा ।
इसलिए आपको ये सोचना है की आपका काम करने का क्या उद्देश्य है । अपने उस उद्देश्य को समझिए इससे आप काम को जल्दी और बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे ।

17. समय निर्धारित करने में कमी : 
आप अपने दिनभर के कार्यक्रम को बनाने में लगे रहते है और कुछ ज़रूरी मीटिंग्स को भूल जाते है बस अपने दूसरे कामों में उलझे रहते हैं ।
आप अपने दोस्तों से गप्पे मरते रहते है और जरुरी काम को भूल जाते है । आपको अपने दिनभर के काम की एक सूची बनानी चाहिए और समय के साथ साथ वो काम पूरा हो रहा है की नही ये भी देखते रहें, ये आदत आपको आपका काम समय पर पूरा करने में मदद करेगी |

18. एक समय में एक से ज्यादा काम में हाथ डालना : 
आप बहुत ज्यादा कमाई करना चाहते है जिससे आप एक साथ कई कामो में हाथ डाल देते है, जिससे आप किसी भी काम को ठीक से समय नहीं दे पाते है। एक से ज्यादा कमाई के साधनो को आप प्रयोग में ला सकते है बस जरूरत होती है सही प्रबंधन की और इसके लिये आपको इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को मेंटर बनाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए जिससे एक से ज्यादा काम को करना आसान हो जाता है ।

19. धन का गलत प्रबंधन : 
यह एक ऐसा फैक्टर है जो जीवन के हर पहलू में धखल देता है ।  मई तू बस इतना कहूँगा की आप अपने एअर्निन्ग का १०% हमें रेनी डे (परेशानी के दिनों के लिए) के लिए बचा कर रखे।  यह बहुत ही कारगर और सफल तरीका है एक अच्छी जिंदगी जीने का ।

20. रेफेरेंस (reference) का अभाव :
अकसर हमारी जिंदगी में कई ऐसे मोड़ पर आ जाते है जहा बड़े बुजुर्गो के सलाह की जरूरत होती है पर आज के एकल परिवार मे बड़े बुजुर्गो का अभाव होने के कारण हमारे पास कोई रेफेरेंस नहीं होता । इस उसकी भरपाई हम किताबो के जरिये कर सकते है । हमें जीतनी हो सके उतनी किताबे पड़नी चाहिए या हो सके तो ऐसे प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहिए जो हमें रेफेरेंस (reference) की  भरपूर मात्र दे सके जैसे Britt World Wide का सप्ताहिक  ओपन मीट प्रोग्राम ( known as Open Meeting).

तो अब आप अपने आप को बदलने की शुरुआत करें…

यदि आप बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आप उनकी तरह ना बनो जो अपने जीवन में कुछ नही करना चाहते । इसलिए तो ऊपर दिए गए बातो को ध्यान में रखकर आप अपना काम मुश्किलों के साथ नही बल्कि बुद्धिमानी से शुरू कीजिये ।

About the author

RML Editorial Team