फ्रांस में एल्प्स पहाड़ों में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। इस हादसे में 142-150 लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है। यह हादसा दक्षिणी फ्रांस में हुआ है।
एयर बस ए-20 नाम का यह विमान बार्सीलोना से डुसल डॉर्फ जा रहा है था। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है।